निगोहा थाने पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां

 


राजधानी लखनऊ निगोहा थाने पर सोमवार को पीस कमेटी की बैठक  थानाध्यक्ष चिरंजीव मोहन की मौजूदगी में की गई, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई गई ।
भारत के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से लगातार अपील कर रहे हैं ,कि आप लोग लॉक डाउन का पूर्ण रुप से पालन करें , अपने अपने घरों में रहे और बहुत ही आवश्यक तो बाहर निकले तभी हम आप इस महामारी नोवेल कोरोना वायरस को आसानी से हरा सकते हैं। यही बात  यू पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार जनता से कह रहे हैं कि आप लोग आपस में सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें ।


परंतु  निगोहा थाना पुलिस  ने रमजान को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की।   निगोहा थानाध्यक्ष चिरंजीव मोहन की मौजूदगी में मीटिंग आयोजित की गई जिसमें पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। जबकि बार-बार सभी आला अधिकारी सभी थानाध्यक्षों को जनता के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने की बात कर रहे हैं लेकिन सभी आला अधिकारियों के लाख कहने के बावजूद भी निगोहा थानाध्यक्ष अपनी मस्ती में मदहोश  होकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़वा ते रहे सभी लोग बगैर किसी सोशल डिस्टेंसिंग के आपस में सट कर बैठे हुए हैं। यह सब फोटो में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का कितना पालन किया जा रहा हैं ।अगर इस तरीके से थानों पर थानाध्यक्षों की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जाएंगी  तो इनसे जनता के बीच में सोशल डिस्टेंस का कितना असर पड़ेगा  आप बेहतर समझ सकते है ।