इस गांव मे नही होती कभी सफाई फैल रही है फैल सकती संक्रमिक बिमारिया


ग्राम प्रधान व सचिव की लपरवाही से नालियां चोक रास्ते जाम



 प्रधान व सचिव से शिकायत करने पर भी नही आते सफाई कर्मी आखिर क्यो



राजधानी लखनऊ विकास क्षेत्र  मोहनलालगंज निगोहा क्षेत्र के भद्दी खेडा शिर्श के मजरे गनेशी खेडा मे स्वच्छ भारत मिशन की उड रही है धज्जिया


 


 सूत्रो ने बताया कि गनेशी खेडा गांव मे सफाई कर्मी केवल त्योहारो मे आता है चोक ले रही नालिया सालो बीत जाते कभी सफाई कर्मी नही आता है !  ग्राम प्रधान से भी शिकायत की गई सफाई कर्मी की ! ग्राम प्रधान ने आसवाशन देकर टहला दिया कुछ ग्रामीणो ने ग्राम  सचिव से भी सफाई कर्मी की शिकायत की उसके बाद भी सफाई कर्मी नही आता है  गनेशी खेडा गांव के रहने वाले गंगा राम ने बताया कि हमरे यहा गंदगी से पटी हुइ नालिया और आर सी सी सड़क पर कचरे के ढेरो लगे है  अंबार ग स्वच्छता के नाम पर पुरी ग्राम पंचायत जीरो है  सफाई कर्मीयो की लापरवाही का खमियाजा झेल रहे ग्रामीण ! ग्राम सचिव से बात करने पर सचिव ने बताया की सफाई कर्मी को भेज दिया जायेगा केवल आसवाशन हि दिया जाता है सफाई कभी नही होती है ! शायद होली तक सफाई हो जाये गांव कि नालियो की ! ग्राम प्रधान  केवल वोट के लिए जाते है अपने गांव के मजरो मे उसके बाद कोई किसी की नही सुनता जब गाँव की नालिया पटी पडी है सफाई कर्मी नही आता है तो गांव मे विकास कहा से हो सकता है आखिर कब होगा सुधार  गांव के विकास के प्रति अधिकारी मस्त ग्रामीण त्रस्त।