महापौर ने बढ़ती ठण्ड में की सफाईकर्मियों की चिन्ता, दिलवाये ट्रैक सूट, जूते-मोजे

 


आज दिनाँक 09/01/2020 को भीषण ठण्ड में सुबह सुबह अपने अपने घरों से निकलकर शहर को स्वच्छ रखने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले सफाईकर्मियों की चिन्ता करते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने आईसीआईसीआई एवं एक्सिस बैंक के सीएसआर मद से जोन 5 के सफाईकर्मियो को ट्रैक सूट, जूते व मोजे बांटे। 


इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि शहर को साफ रखने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका सफाई कर्मी ही निभाते हैं। कड़कड़ाती ठंड के बीच सुबह उठकर शहर को साफ रखना आसान कार्य नहीं है। महापौर ने कहा कि अगर सफाई कर्मी बीमार पड़ जाएंगे तो हमारा शहर भी बीमार पड़ जाएगा। इसीलिये आप सभी को ट्रैक सूट आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे घर में कोई मेहमान आता है तो हम सभी साफ सफाई कुछ अधिक करते हैं इसी तरह हमारे शहर  का भी स्वच्छता सर्वेक्षण होने जा रहा है तो हमें अपने शहर को दुगनी मेहनत करके स्वच्छ रखना है। उन्होंने कहा यह हमारा परीक्षा का समय है परीक्षा में पासिंग मार्क्स सभी ले आते हैं लेकिन हम सभी को शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने हैं और यह बिना आपके सहयोग के नहीं हो सकता। 


इस दौरान महापौर ने जोन 5 के कुल 240 सफाई कर्मचारियो को को ट्रैक सूट एवं जूता मोजा वितरित किया।


इस मौके पर महापौर ने सफाई कर्मचारियों संग सहभोज भी किया। 


अपर नगर आयुक्त ने 4 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के संबंध में सभी कर्मचारियों को सर्वेक्षण से संबंधी सभी तथ्यों से अवगत कराया। उन्होंने सर्वेक्षण के 12 बिंदुओं से भी सभी को अवगत कराते हुए जनता को भी जागरूक करने की बात कही।


इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग अपर नगर आयुक्त  श्रीमती अर्चना द्विवेदी, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, सम्बंधित जोनों के जोनल अधिकारी, अधिशाषी अभियंता समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।