बैंक की अलमारी काट रहे बदमाश ने झोंका फायर, सिपाही घायल

बाराबंकी।
 यूपी की राजधानी से सटे बाराबंकी जिले में आर्यावर्त बैंक बुढ़वल के अंदर लाकर तोड़ रहे बदमाशों ने पुलिस को देखा तो उस पर फायर झोंक दिया। फायरिंग में एक सिपाही घायल हो गया। घेराबंदी करते हुए पुलिस ने एक बदमाश को धर दबोचा जबकि दो फरार हो गए। घायल सिपाही को सीएचसी रामनगर से जिला अस्पताल रेफर किया गया। पकड़े गए बदमाश ने क्षेत्र में हुई कई मामलों में शामिल होने की बात कबूल की है। वारदात मंगलवार की भोर हुई।


 रामनगर थाना के सिपाही ब्रजभूषण व सुजीत कुमार मंगलवार की भोर करीब 3:00 बजे गश्त पर थे। दोनों सिपाही बुढ़वल चौराहे स्थित आर्यवर्त बैंक के अंदर से आ रही खटपट की आवाज को सुना तो सतर्क हो गए। सिपाहियों ने मामले की जानकारी प्रभारी निरीक्षक केके मिश्र को दी। केके मिश्र  एसएसआई धर्मेंद्र मिश्र के साथ बैंक के पास पहुंचे। बैंक के अंदर चोरों के होने का अंदेशा होने पर उन्होंने तत्काल आसपास के थानों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने बैंक को चारों ओर से घेर लिया। घेराबंदी पूरी होने के बाद पुलिस फोर्स बैंक के अंदर जाने का रास्ता खोज रही थी। इसी बीच उसकी नजर सीढ़ी के खुले गेट पर पड़ी। पुलिस ने ऊपर जाने पर देखा कि बैंक की दीवार में नकब लगी हुई थी। पुलिस भी इसी रास्ते से बैंक में दाखिल हो गई। अंदर का नजारा देख पुलिस भी दंग रह गई। अंदर तीन बदमाश मौजूद थे। उनमें से एक गैस कटर से अलमारी काटने का प्रयास कर रहा था। बदमाश इसी रास्ते से बैंक के अंदर घुसे थे।

बदमाश ने पुलिस पर झोंका फायर
अलमारी काट रहे बदमाश की नजर पुलिस पर पड़ी तो उसने तमंचे से पुलिस पर फायर झोंक दिया। सिपाही रोहित कुमार को पैर में गोली लगी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को धर दबोचा जबकि उसके 2 साथी भागने में सफल रहे। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम राजेंद्र पुत्र जवाहर निवासी ग्राम अमोली किरतपुर थाना रामनगर बताया है। घायल सिपाही रोहित को आनन-फानन सीएचसी रामनगर ले जाएगा। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बदमाशों ने ली थी बैंक की तलाशी
बैंक के अंदर घुसे बदमाशों ने अच्छी तरह इस तलाशी ली थी। बदमाशों ने कैशियर रूम भी खंगाला और बक्से में रखे कागजातों को भी इधर उधर किया था।

कई चोरियों का खुलासा
इंस्पेक्टर केके मिश्र  ने बताया कि बदमाश ने रानी बाजार की ग्रामीण बैंक ,सेंट्रल बैंक की घटना में सेंध काटने व अस्पताल से आक्सीजन सिलेंडर चोरी की घटना को स्वीकार किया है।  

फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित
प्रभारी निरीक्षक केके मिश्र ने बताया कि फरार दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। एसआईटी भी जगह-जगह छापेमारी कर रही है।